Salaar and Dunki collection

शाहरुख खान की डंकी और प्रभास की सालार मूवी के बीच में बॉक्स ऑफिस पर करारी टक्कर

बॉक्स ऑफिस :- बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान और प्रभास की अपकमिंग फिल्मों ‘डंकी’ और ‘सालार’ के बीच सीधी टक्कर देखने को मिलने वाली है। दोनों फिल्में एक दिन के अंतराल पर रिलीज हो रही हैं। ऐसे में दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक

डंकी ने अपनी एडवांस बुकिंग के पहले दिन 1,44,830 टिकट बेचे हैं और अब तक इसने 4.46 करोड़ रुपये तक की कमाई भी कर ली है। वहीं सालार की एडवांस बुकिंग की बात करें तो इस फिल्म के अभी तक 1,53,705 टिकटें बिके हैं।

Salaar movie
Salaar movie

स्टारर की तुलना

एसआरके स्टारर की तुलना में प्रभास की फिल्म के 8875 टिकट ज्यादा बिके हैं, बावजूद इसके इसने लगभग 3.58 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया है। यानी शाहरुख की डंकी से प्रभास की सालार एडवांस बुकिंग कलेक्शन में पूरे 88 लाख रुपये पीछे चल रही है।

हालांकि, यह ध्यान देने वाली बात है कि भारत के दक्षिण में टिकट की कीमतें उत्तर भारत की तुलना में कम हैं। ऐसे में सालार की एडवांस बुकिंग कलेक्शन में कमी आ सकती है।

Dunki movie
Dunki movie

दोनों मुवी की रिलीज़ दिनांक

डंकी का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है और फिल्म में शाहरुख खान के अलावा तापसू पन्नू, बोमन ईरानी और विक्की कौशल सहित कईं कलाकार अहम किरदारों में नजर आएंगें। ये फिल्म सिनेमाघरों में 21 दिसंबर को रिलीज होगी।

वहीं, सालार का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है। फिल्म में प्रभास की अलावा श्रुति हसन, पृथ्वीराज सुकुमारन ने अहम रोल प्ले किया है। ये फिल्म सिनेमाघरों में 22 दिसंबर को रिलीज होगी।

यहां देखें दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट:

फिल्मटिकट की संख्याकलेक्शन (रुपये)
डंकी1,44,8304.46 करोड़
सालार1,53,7053.58 करोड़

आखिर कौन सी फिल्म जीतेगी बॉक्स ऑफिस पर?

एडवांस बुकिंग के आंकड़ों के मुताबिक, शाहरुख खान की डंकी ने प्रभास की सालार से बढ़त बना ली है। हालांकि, यह केवल शुरुआत है। बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों का सफर कैसा रहता है, यह तो रिलीज के बाद ही पता चल पाएगा।

हालांकि, दोनों फिल्मों के निर्देशक और कलाकारों की शानदार लाइन-अप है। ऐसे में दोनों फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *