20231217 144904

Honor ने लॉन्च कर दिया नया स्मार्टफोन कम कीमत में अच्छे फीचर के साथ जाने कीमत

टेक्नोलॉजी डेस्क,नई दिल्ली :- Honor ने एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। दोस्तों अगर आप भी स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं Honor का एक नया स्मार्टफोन लॉन्च हो चुका है और इस फोन का नाम Honor X8b है। जो कि काफी कम कीमत में अच्छे फीचर देखने को मिलेंगे

जो कि Honor का नया स्मार्टफोन Honor X8 का नया वर्जन है। और साथ ही में 4500mAh की बैटरी है और फोन का फ्रंट फेसिंग कैमरा 50MP का है और साथ में प्राइमरी कैमरा 108MP का है

Honor ने अपने यूजर्स के लिए मिड रेंज में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर करके नए साल का बड़ा तोहफा दे दिया है। इस फोन का नाम Honor X8b है। और Honor का नया स्मार्टफोन Honor X8 का नया वर्जन है। आइए जानते हैं Honor X8b के स्पेसिफिकेशन और कीमत

New Honor X8b
New Honor X8b

स्पेसिफिकेशन

प्रोसेसर:- Honor X8b फोन को Snapdragon 680 का चिपसेट भी लगाया गया है।

डिस्प्ले– Honor X8b फोन को कंपनी 6.7 इंच की एमोलेड, फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 2,000 निट्स ब्राइटनेस है।

रैम और स्टोरेज:- Honor का नया स्मार्टफोन 8GBRAM +128GB स्टोरेज, 8GBRAM +256GB स्टोरेज, 8GBRAM +512 GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है

कैमरा:- Honor X8b फोन को 108MP मेन, 5MP अल्ट्रा वाइड लेंस, 2MP मैक्रो लेंस और फ्रंट कैमरा 50MP है

बैटरी:- Honor X8b फोन 4,500mAh बैटरी और 35W फास्ट चार्जिंग फीचर भी है

ऑपरेटिंग सिस्टम:- Honor X8b फोन Android 14 बेस्ड Magic OS 7.2 UI के साथ लाया गया है। फोन Magic Capsule notifications फीचर के साथ लाया गया है।

Honor के नए फोन को $240 में लॉन्च किए जाने की जानकारी है। हालांकि, यह फोन किन-किन देशों के लिए खरीदारी के लिए पेश होगा इसकी जानकारी नहीं है। फोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर देखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *