

Latest News Updates

इस खिलाड़ी का नाम है आसिफ शेख और आसिफ शेख आज कई वजह से चर्चा में एक चर्चा इसलिए रहे क्योंकि आज सिर्फ शेख नेपाल क्रिकेट के पहले खिलाड़ी हैं जो भारत के खिलाफ अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए अब तक नेपाल है तो जाहिर सी बात है पहले अर्धशतक उनका तो पहले बन गए लेकिन इसके साथ ही एक और चर्चा उनके रही वो रही पाकिस्तान मूल को लेकर पाकिस्तान के तमाम जर्नलिस्ट ऐसे थे जिन्होंने यह ट्वीट किया ये पोस्ट डेल की आसिफ शेख जो हैं उनका रिश्ता पाकिस्तान से है और कई सारे ट्वीट देखने के बाद हम जैसे कई लोगों ने भी मां लिया लेकिन उसके बाद जो चीजें वेरीफाई की गई तो पता लगा की शॉप जो है उनका जन्म वीरगंज में हुआ है और वीर गंज और पाकिस्तान का रिश्ता दूर-दूर तक नहीं है दरअसल बीरगंज जो इलाका है वो बिहार के पूर्वी चंपारण के रक्सौल के आसपास जुड़ता है और अगर आप नेपाल इंडिया जाते हैं तो सड़क मार्ग पर यह रास्ता है वहां से आते हैं कोलकाता से भी अगर आप जा रहे हैं तो ये सबसे सेफ रास्ता नेपाल जान का तो एक तो हमारी अपॉलिजी हमारे तमाम नेपाल के प्रशंसकों को जो हमें मेल कर रहे थे की सर बाकी सब ठीक है ये वाला थोड़ा मामला गड़बड़ हो गया तो हमें लगा की हम आपके आ उसे चीज को कलेक्शन करते हैं लेकिन नेपाल किस खिलाड़ी को आपको गौर करना चाहिए और इसलिए क्योंकि इसने जब आज तक ये पहले मौका नहीं था जब इसे नोटिस किया गया इससे पहले आपको याद होगा एक बार आईसीसी की तरफ से अवार्ड दिया गया था आ क्रिकेट की स्पिरिट को लेकर जो इन अपने आयुष बल्लेबाज को स्टंपिंग करने से रॉक दिया था
आईसीसी की तरफ से इन्हें वर्ल्ड मिला था तो वो एक जो है अवार्ड था वो इनके लिए बहुत खास था क्योंकि ये फर्स्ट नेपाल क्रिकेटर हैं जिन्हें ऐसा अवार्ड मिला है स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवार्ड इन चुनाव गया था और नेपाल के पहले क्रिकेट थे जिसके खिलाड़ी को इन्होंने रन आउट नहीं किया था उसका नाम एचडी मैकरनी था आ इस रन आउट ना करने को लेकर इन्हें ये अवार्ड दिया गया था दरअसल मघभानी जो है वो रन ले रहे थे और रन लेते लेते हुए खिलाड़ी से टकरा जाते हैं जिससे समय पर क्रिस पर नहीं पहुंचे थे और आज सिर्फ शेख के पास रन आउट करने का मौका था लेकिन खिलाड़ी ने क्रिकेट के स्पिरिट को दिखाए और उसके बाद रन आउट नहीं किया ये क्रिकेट की स्पिरिट हाल फिलहाल में काफी चर्चा में रही खासतौर पर जो पाकिस्तान में आ शादाब खान कर रहा हूं तब काफी ज्यादा इसकी चर्चाएं हो रही थी तो इन्हें उसे स्पिरिट ऑफ क्रिकेट के तहत अवार्ड कर सकते थे लेकिन नहीं किया जो इनके करैक्टर को डिफाइन करता है आई थिंक वहां से इनको लोगों ने हाथों हाथ लिया के बड़े में चर्चा हुई अब बल्ले से चर्चा हुई पहले करैक्टर की चर्चा अब परफॉर्मेंस की चर्चा और ये खास इसलिए हाथ से भी हो जाता है क्योंकि नेपाल की आबादी कब है मतलब आबादी जो है उनकी अगर आप अप बिहार के मुकाबला देखेंगे तो बहुत कम है इंडिया के तमाम एसिस्ट स्टेटस हैं जहां पर नेपाल से ज्यादा बात है और ऐसे में शब्द के नक्शे में जो एक देश और बहुत छोटा सा नजर आता है वहां से एक बड़ी चलांग लगाना और एक बड़े मंच पर आकर बड़ी परफॉर्मेंस के जरिए बड़ा आ मैसेज देना ये अपने आप में खास है पाकिस्तान के खिलाफ भी उनकी गेंदबाजों ने चिकनबाजी की शुरुआत में थी सूअर तक और इंडिया के खिलाफ उनके बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की इंडिया साथ बार का चैंपियन है तो डायरेक्टली तो इंडिया और नेपाल का कोई तुलना नहीं है क्रिकेट की पिच पर लेकिन आप जी तरह से पूरे हिम्मत से वर्ल्ड क्लास बॉलर्स का सामना किया सिराज जैसे गेंदबाजों की गेंद पर लगाएं बड़े-बड़े शॉट लगाएं वो आसिफ को भी डिफाइन करते हैं