ladli behna yojana

सरकार की इस योजना के तहत महिलाओं को मिल रहे हैं ₹1250 हर महीने

INSTANT LOAN:- दोस्तों अगर आप महिला है और आपको पैसों की चिंता है कि पैसों की जरूरत को कैसे पुरा किया जाये या फिर आपके घर में कोई महिला है आर्थिक रूप से कमजोर है तो आपके लिए सरकार ने एक शानदार योजना बना रखी है जो भी महिला आर्थिक रूप से कमजोर तो आपको इस योजना के माध्यम से कई अलग-अलग फायदे महिलाओं के सीधे बैंक खाते में भेजे जाते हैं जिसमें सबसे बड़ा फायदा ये है कि आपको हर महीने 1250 रुपए इस योजना के तहत मिलेंगे।

आपको बता दें कि सरकार की इस योजना का नाम है लाडली बहना योजना है [ Ladli Bahna Yojana ] इस योजना के अंतर्गत 1.29 करोड़ महिलाओं को लाभ मिल रहा है सरकार ने इसका एक ही उद्देश्य रखा है कि जो भी महिलाएं पैसों को लेकर परेशान रहती है तो उन महिलाओं को पैसे के कारण परेशान ना हो पड़े और सभी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा सके।

अब दोस्तों बात करते हैं इस योजना का फायदा आपको कैसे लेना होगा सबसे पहले आपको बता दें कि इस योजना का फायदा लेने के लिए आपको अलग से एक खाता खुलवाना पड़ेगा जो कि घर बैठे आप मोबाइल से ही खुलवा सकते है जिसमें मुख्य रूप से आपको आधार कार्ड की जरूरत पड़ेगी, तो आखिर किस प्रकार से घर बैठे इस योजना के तहत आवेदन करना है, क्या-क्या फायदे मिलेंगे, ये सब कुछ आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे।

क्या है लाडली बहना योजना?

महिलाओं को आर्थिक रूप से निर्भर करने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश सरकार ने इस साल मार्च में लाडली बहना योजना की शुरुआत की थी. इस स्कीम के तहत राज्य सरकार मध्य प्रदेश की स्थायी निवासी महिलाओं को 1250 रुपये महीना देती है. हालांकि, योजना की शुरुआत में यह रकम 1000 रुपये थी लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 1250 रुपये कर दिया गया. अब इस योजना के तहत मध्य प्रदेश की महिलाओं को सालाना 15,000 रुपये मिलते हैं.

लाड़ली बहना योजना की अनिवार्य योग्यता

  • आवेदक, अनिवार्य रुप से  महिला होनी चाहिए,
  • आवेदक महिला अनिवार्य तौर पर विवाहित हो, जिनमें विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिला भी सम्मिलित होंगी,
  • आवेदक महिला या युवती  अनिवार्त तौर पर  मध्य प्रदेश राज्य  की  मूल निवासी  होनी चाहिए,
  • महिलाओं की आयु अनिवार्य तौर पर 23 वर्ष पूर्ण कर चुकी हों तथा 60 वर्ष की आयु से कम हो
  • परिवार की सालाना आय ₹ 2.5 लाख रुपयो से कम होनी चाहिए
  • परिवार का कोई भी सदस्य आय कर दाता ना हो,
  • घर का कोई सदस्य सरकारी नौकरी ना करता हो,
  • जो  महिला या युवती  इस योजना मे आवेदन करना चाहती है वे किसी भी  स्कूल या कॉलेज  की विद्यार्थी ना हो आदि।

इस योजना मे आवेदन करने के लिए दस्तावेज 

  • आवेदक महिला  का आधार कार्ड,
  • पैन कार्ड,
  • बैंक खाता पासबुक
  • राशन कार्ड ( यदि हो तो ),
  • समग्र पोर्टल में दर्ज मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ आदि।

उपरोक्त सभी दस्तावेजो की पूर्ति करके आप इस योजना मे आवेदन करके इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकें।

आवेदन से पहले कुछ जरूरी काम

लाडली बहना योजना में आवेदन करने से पहले आपको कुछ जरूरी काम पूरे करने होंगे वो निम्न है

  • समग्र पोर्टल पर आधार के दाता या ओटीपी या बायोमेट्रिक के माध्यम से मिलान करे
  • E-KYC करानी भी जरूरी होगी।
  • महिला का स्वयं का बैंक खाता होना अनिवार्य है संयुक्त खाता मान्य नहीं होगा।
  • महिला के स्वयं के बैंक खाते में आधार लिंक एवं डीबीटी सक्रिय होना चाहिए।
  • योजना का पेमेंट स्टेटस चेक कर ले कहीं पैसे आ तो नहीं रहे हैं।

लाड़ली बहना के लिए आवेदन करने की प्रकिरिया

  • लाडली बहना ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम आप किस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के पश्चात ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म लाडली बहना योजना के विकल्प पर क्लिक करना।
  • क्लिक करने के पश्चात आपको समग्र आईडी आधार कार्ड मोबाइल नंबर जैसी जानकारी दर्ज करनी होगी ।
  • जानकारी दर्ज कर देने के पश्चात दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा उसे जरनेट करें।
  • अंत में आपको सम्मिट के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • सम्मिट के बटन पर क्लिक करते ही आपका आवेदन पूर्ण रूप से हो जाएगा ।

ये भी पढ़ें:-राशन कार्ड पर मिलेगा ₹10 लाख तक लोन जानिए दस्तावेज और प्रक्रिया 

लाड़ली बहना योजना पेमेंट स्टेटस कैसे चेक करें ऑनलाइन ?

स्टेप-1 cmladlibahna.mp.gov.in में जाइये

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का पेमेंट स्टेटस चेक करने के लिए की वेबसाइट में जाना होगा। इसके लिए गूगल सर्च बॉक्स में cmladlibahna.mp.gov.in टाइप करके सर्च करें या यहाँ दिए गए डायरेक्ट लिंक को चुनें। इस लिंक के द्वारा आप सीधे ऑफिसियल वेबसाइट में जा सकेंगे – cm ladli behna

स्टेप-2 आवेदन एवं भुगतान की स्थिति को चुनें

लाड़ली बहना योजना की ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद स्क्रीन पर आपको अलग – अलग जानकारी देखने का ऑप्शन दिखाई देगा। हमें लाड़ली बहना का पैसा चेक करना है, इसलिए यहाँ मेनू में आवेदन एवं भुगतान की स्थिति विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।

ladli behna yojana
ladli behna yojana

स्टेप-3 आवेदन क्रमांक/ सदस्य क्रमांक एंटर करें

अब स्क्रीन पर आपको एक सर्च बॉक्स दिखाई देगा। इसमें सबस पहले अपना ऑनलाइन आवेदन क्रमांक या सदस्य समग्र क्रमांक एंटर करना होगा। ये क्रमांक आपको ऑनलाइन आवेदन करते समय मिला होगा। फिर कैप्चा कोड एंटर करके ओटीपी भेजें बटन को सेलेक्ट कीजिये।

ladli behna yojana
ladli behna yojana

स्टेप-4 ओटीपी कोड वेरीफाई कीजिये

अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी कोड प्राप्त होगा। इसे निर्धारित बॉक्स में भरें। फिर खोजें बटन को सेलेक्ट कीजिये। जैसे स्क्रीनशॉट में हमने बताया है।

ladli behna yojana
ladli behna yojana

स्टेप-5 लाड़ली बहना योजना पेमेंट स्टेटस देखें

जैसे ही ओटीपी कोड वेरीफाई होगा, स्क्रीन पर लाड़ली बहना योजना आवेदन एवं पेमेंट का स्टेटस खुल जायेगा। यहाँ लाड़ली बहना का नाम, माता / पिता का नाम एवं अन्य जानकारी दिखाई देगा। यहाँ लाड़ली बहना योजना का पैसा आपके बैंक अकाउंट में जमा हुआ है या नहीं इसका स्टेटस भी दिखाई देगा। इसे आप चेक कर सकते है।

NOTE:- ध्यान रहे कि यह योजना केवल और केवल मध्य प्रदेश राज्य के लिए ही लागू की गई है अगर आप मध्य प्रदेश की महिला है तो ही आप इसमें आवेदन कर पाएंगे इस बात का आपको ध्यान होना चाहिए की आवेदन लेने के लिए अलग-अलग जगह कैंप भी लगवाए जा रहे हैं अगर आप कैंप की जानकारी भी जानना चाहते हैं तो इसकी वेबसाइट पर कैंप का विवरण मिल जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *