हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘एनिमल’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। इस फिल्म में रणबीर कपूर, बॉबी देओल, अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना जैसे कई दिग्गज कलाकारों ने काम किया है। लेकिन फिल्म में जोया के किरदार की भी खूब तारीफ हो रही है।
जोया का रोल तृप्ति डिमरी ने निभाया है। फिल्म के बाद हर तरफ तृप्ति डिमरी की चर्चा हो रही है। फिल्म में रणबीर के साथ उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने काफी लाइमलाइट बटोरी है। लोगों को वह इतनी पसंद आईं कि उन्हें ‘नेशनल क्रश’ का टैग भी दे दिया है।
तृप्ति डिमरी का जन्म उत्तराखंड के एक साधारण परिवार में हुआ था। वह एक युवा भारतीय अभिनेत्री और मॉडल हैं। तृप्ति बॉलीवुड फिल्मों में अपने कार्य के लिए जानी जाती हैं। इन्होंने वर्ष 2017 में फिल्म पोस्टर बॉयज के साथ अपनी एक्टिंग की शुरुआत की थी। और उसके बाद 2018 में लैला मजनू और 2020 में बुलबुल जैसी फिल्मों में अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों के बीच अपनी जगह बनाई है।
तृप्ति डिमरी एक अच्छी सिंगर भी हैं, और प्रसिद्ध गायकों के साथ लाइव संगीत शो में परफॉर्मेंस देती हैं। वर्तमान में तृप्ति डिमरी अनुष्का शर्मा के भाई कर्णेश शर्मा को डेट कर रही हैं।
एनिमल की सक्सेस के बाद तृप्ति डिमरी के फॉलोअर्स की संख्या में अचानक ही काफी इजाफा हुआ है। ऐसे में अब तृप्ति डिमरी ने इस पर रिएक्ट कर कहा, कि “फिल्म में मेरा रोल काफी छोटा था और मुझे इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था, कि इस रोल को इतना पसंद किया जाएगा। वैसे तो मैं कभी फॉलोअर्स का कोई हिसाब नहीं रखती हूं, लेकिन घर वाले और मेरे फ्रैंड्स मुझे स्क्रीनशॉट भेज कर बताते हैं कि तुम्हारे इतने ज्यादा फॉलोवर्स बढ़ गए हैं।”
तृप्ति डिमरी जल्द ही विकी कौशल के साथ फिल्म ‘मेरे महबूब मेरे सनम’ में नजर आएंगी। यह फिल्म 2024 में रिलीज़ होगी।
यह भी पढ़ें : उर्वशी रौतेला ने कामाख्या मंदिर में की पूजा-अर्चना, देवी मां से मांगा आशीर्वाद