राजस्थान में एक बार फिर से 3 नए जिलों की घोषणा,

फिर बदला राजस्थान का भूगोल
राजस्थान के 3 नए जिले

एक बार फिर राजस्थान का बदला भूगोल

राजस्थान में एक बार फिर से 3 नए जिलों की घोषणा, सुजानगढ़, मालपुरा और कुचामन बनेंगे जिले,अशोक गहलोत ने फिर खेला बड़ा मास्टर स्ट्रोक: राजस्थान में आचार संहिता लगने से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 3 नए जिलों की घोषणा कर दी है. अब राजस्थान में कुल 53 जिले हो गए हैं.

राजस्थान के 3 और नए जिले

काफी लंबे समय से लेकर मालपुरा सुजानगढ़ कुचामन सिटी को जिला बनाने की मांग चल रही थी लेकिन पहले बजट पास किया था जिसमें 19 नए जिले की घोषणा की थी जिसमें इन तीन जिलों का नाम नहीं था और जनता की मांग लंबे समय से रहिए जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हैं मास्टर स्टॉक चल दिया है जनता की मांग को देखकर अशोक गहलोत ने तीन नए जिले बनाने की घोषणा की है

अशोक गहलोत ने कहा है

:- कि जनता की मांग एवं उच्च स्तरीय समिति की अनुशंसा के अनुसार राजस्थान में तीन नए जिले और बनाए जाएंगे- मालपुरा, सुजानगढ़, कुचामन सिटी अब 53 जिलों का होगा राजस्थान.आगे भी उच्च स्तरीय समिति की सिफारिशों के मुताबिक सीमांकन आदि परेशानियों को दूर किया जाता रहेगा.
राजस्थान के ये होंगे 3 नए जिले
1. मालपुरा
2. सुजानगढ़
3. कुचामन सिटी
दरअसल राजस्थान में 19 नए जिले और तीन नए संभागों के गठन के बाद एक बार फिर 3 नए जिलों की घोषण की गई है. इसे लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाएं तेज थी कि सरकार आचार संहिता लगने से पहले 3 नए जिले की घोषणा कर सकती है.

पहले के घोषित नए 19 जिले

जयपुर ग्रामीण
जोधपुर ग्रामीण
केकड़ी
कोटपूतली- बहरोड
नीमकाथाना
फलोदी

सलूंबर
सांचौर
शाहपुरा
खैरतल-तिजारा
अनूपगढ़
बालोतरा
ब्यावर
डीग
डीडवाना-कुचामन
दूदू
गंगापुर सिटी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *