ARMY AGNIVEER के फॉर्म आ चुके हैं. 22 मार्च तक आप सब अपने फोन में कैसे फॉर्म भर सकते हैं, इस आर्टिकल में सिखाएंगे. फॉर्म भरना बिल्कुल आसान है आपको इस आर्टिकल से पता लग जाएगा कि आप कितनी आसानी से केवल 5 मिनट में अपना Army Agniveer का फॉर्म भर सकते हैं. घर बैठे ही आप अपना फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं.
ध्यान देने वाली बात
आप सबको पहले ही बता दे कि फार्म बिल्कुल आसान है. मगर ध्यान से form भरे, क्योंकि अग्नि वीर का फार्म आप बाद में एडिट नहीं कर सकते हैं बहुत ध्यान से फॉर्म भरना है . फॉर्म भरने के लिए जो भी डॉक्यूमेंट चाहिए वह अपने पास रखना क्योंकि फॉर्म भरते टाइम इन सभी डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी.
बताया कि अभ्यर्थियों की आयु सीमा साढ़े 17 वर्ष से 21 वर्ष एवं दसवीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। ऑनलाइन पंजीकरण के लिए अभ्यर्थियों को आधार कार्ड, आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर, 10वीं उत्तीर्ण की मार्कशीट, उच्चतम शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, जातिप्रमाण पत्र, फोटोग्राफ की स्कैन कॉपी, हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी, वर्तमान ईमेल आईडी (जो चल रही हो) को भरना होगा।
उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने अग्नि वीर सामान्य ड्यूटी, अग्निवीर कार्यालय सहायक/स्टोर कीपर तकनीकी, अग्निवीर तकनीकी, अग्नि वीर ट्रेड्समैन 10 वीं, अग्नि वीर ट्रेड्समैन 8वीं आदि पदों पर भर्ती का निर्णय लिया है।
लिखित परीक्षा
अग्निवीर भर्ती परीक्षा 100 नंबर की होगी. जिसमें जनरल नॉलेज, जनरल साइंस, मैथ्स से 15 नंबर के 30-30 प्रश्न पूछे जाएंगे. जबकि लॉजिकल रीजनिंग के 10 नंबर के 5 प्रश्न पूछे जाएंगे. इस तरह 100 नंबर के 50 प्रश्न पूछे जाएंगे. इस परीक्षा में 1/4 नंबर की निगेटिव मार्किंग भी होगी. उम्मीदवारों को परीक्षा में पास होने के लिए कम से कम 35 नंबर लाने होंगे. हालंकि उम्मीवारों का फाइनल सेलेक्शन मेरिट के आधार पर होगा.
चयन प्रक्रिया
अग्निवीर रैली भर्ती में शामिल होने के लिए अब उम्मीदवारों को सबसे पहले इंडियन आर्मी कॉमन एंट्रेस टेस्ट (CEE) 2024 में भाग लेना होगा। जो उम्मीदवार इस एग्जाम में उत्तीर्ण होंगे वे अगले चरण के लिए फिजिकल टेस्ट में शामिल हो सकेंगे। फिजिकल में पास उम्मीदवारों को अंत में मेडिकल एग्जामिनेशन में भाग लेना होगा।
भारतीय सेना की अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन
- भारतीय सेना ने अग्निवीर भर्ती परीक्षा का फॉर्म भरने की जानकारी के लिए अपनी वेबसाइट https://joinindianarmy.nic.in/ पर अपलोड किया है.
- अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म भरने से पहले आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर और 10वीं/12वीं का प्रमाण पत्र रखने की जरूरत है. अगर पहले से रजिस्ट्रेशन नहीं है तो सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद ऐसे आवेदन फॉर्म भरें-
- सेना की भर्ती वेबसाइट https://joinindianarmy.nic.in/ पर अग्निपथ सेक्शन में जाएं.
- अब इस सेक्शन में Login/Apply पर क्लिक करें.
- अब एक नया पेज ओपन होगा.
- अगर पहले से रजिस्ट्रेशन नहीं है तो रजिस्ट्रेशन करें. रजिस्ट्रेशन है तो यूजर नेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड भरकर login to confirm पर क्लिक करें.
- अब अपना फॉर्म भरें और फीस जमा करके फाइनल सबमिट बटन क्लिक करें.
- फाइनल सबमिट करने के बार अप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें.