IND vs ENG

IND vs ENG: भारतीय टीम ने जीता रांची टेस्ट, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज पर जमाया कब्जा सीरीज में 3-1 से आगे

India beat England in Ranchi Test: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3-1 की बढ़त बना ली है. मतलब, 5 टेस्ट मैच की सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. आपको बता दें कि भारतीय टीम ने रांची में सीरीज का चौथा टेस्ट जीतते हुए सीरीज फतेह की स्क्रिप्ट लिखी.टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराते हुए रांची टेस्ट जीत लिया है. और, ध्यान दीजिएगा, यहां भी रोहित एंड कंपनी ने अपनी जीत की कहानी चौथे दिन ही लिखी है. भारत ने रांची टेस्ट में इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया. इंग्लैंड ने भारत के सामने 192 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे उसने हासिल किया. ये 5 टेस्ट मैच की सीरीज में भारत की लगातार तीसरी जीत है. इन तीन लगातार जीतों के साथ उसने सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त भी ले ली है. मतलब कि सीरीज पर कब्जा जमा लिया है.

जुरेल-गिल के बीच हुई अहम साझेदारी

ऐसा लग रहा था कि भारत ये मुकाबला हार सकता है। लेकिन, पहली पारी में संकटमोचक का रोल निभाने वाले ध्रुव जुरेल ने मोर्चा संभाला और गिल के साथ मिलकर 72 रन की साझेदारी कर टीम इंडिया को जीत दिला दी। इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में भी बशीर ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए। वहीं, जो रूट और हर्टले को एक-एक सफलता मिली।
इस टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था और पहली पारी में 353 रन बनाए थे। इसके जवाब में ध्रुव जुरेल के 90 रन की पारी की मदद से भारत ने पहली पारी में 307 रन बनाए। इस तरह इंग्लैंड को 46 रन की लीड मिली थी।

 

इंग्लैंड की दूसरी पारी

दूसरी पारी में टीम इंग्लैंड महज 145 रन पर सिमट गई. जैक क्राउली ने सबसे ज्यादा 60 रन, बेन डकेट ने 15 रन, जो रूट ने 11 रन, जॉनी बेयरस्टो ने 30 रन, कैप्टन बेन स्टोक्स ने 4 रन, बेन फोक्स ने 17 रन और टॉम हार्टले ने 7 रन बनाए.
इसके अलावा ओली पोप, ओली रॉबिन्सन और जेम्स एंडरसन खाता तक नहीं खोल पाए. भारत की तरफ से अश्विन ने 5 विकेट, कुलदीप यादव ने 4 विकेट और रवींद्र जडेजा ने एक विकेट लिया.

ये भी पढ़ें:-IPL 2024 Schedule : आईपीएल के शुरुआती 21 मैचों का शेड्यूल जारी, इस दिन होगा पहला मुकाबला चेन्नई और आरसीबी के बीच

रांची टेस्ट की रामकहानी

रांची टेस्ट में टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी की और पहली पारी में 353 रन बनाए. जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में 307 रन बनाए. फर्स्ट इनिंग में मिली 46 रन की बढ़त के साथ इंग्लैंड दूसरी पारी खेलने उतरा तो 145 रन से ज्यादा नहीं बना सका. इसी के साथ उसने भारत को जीत के लिए 192 रन का लक्ष्य दिया, जिसे हासिल कर टीम इंडिया ने रांची के मैदान पर अपनी दूसरी टेस्ट जीत दर्ज की. ये दो जीत भारत को रांची में अब तक खेले 3 टेस्ट में मिली है. एक टेस्ट यहां भारत ने ड्रॉ खेला था.

10 सालों में दूसरी बार हुआ ऐसा

भारत ने रांची टेस्ट जीतकर वो भी कर दिखाया, जो पिछले 10 सालों में सिर्फ दूसरी बार देखने को मिला है. ये दूसरी बार है जब भारत ने टेस्ट क्रिकेट में 150 प्लस स्कोर का सफल चेज पिछले 10 सालों में किया है. इससे पहले साल 2021 में उसने ऐसा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट में किया था. भारत ने रांची में इंग्लैंड को हराकर घरेलू जमीन पर लगातार 17वीं टेस्ट जीत दर्ज की है, जो कि उसने 2013 से 2014 के बीच दर्ज की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *