20230330 234820

प्रियंका चोपड़ा ने बताया बॉलीवुड छोड़ने का कारण

प्रियंका चोपड़ा ने बताया बॉलीवुड छोड़ने का कारण

सालों बाद प्रियंका चोपड़ा का छलक दर्द बॉलीवुड पॉलिटिक्स से तक गई थी प्रियंका पहले बार बताई आखिर क्यों है बॉलीवुड से दूर जी हां ग्लोबल स्टार बन चुकी भारत की देसी गर्ल यानी प्रियंका चोपड़ा ने सालों बाद कुछ ऐसे बातें बताई है

images 35
जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाओगे वेल फैंस प्रियंका को और उनकी फिल्मों को इंडिया में बहुत मिस करते हैं फैंस के मन में हमेशा यह सवाल उठाता है की क्यों प्रियंका ने बॉलीवुड से दूरी बना ली है और बॉलीवुड में काम की तलाश करती हैं इन सवालों पर एक्ट्रेस ने फाइनली चुप्पी तोड़ी है
हाल ही में उन्होंने दक्ष एफर्ट के साथ पॉडकास्ट शो आमचौर एक्सपर्ट में बताया की मैंने बॉलीवुड इसीलिए छोड़ क्योंकि मुझे मनचाहा कम नहीं मिल रहा था और जो मिल रहा था उससे मैं खुश नहीं थी मुझे बॉलीवुड में एक कोनी में धकेल जा रहा था लोग मुझे कष्ट नहीं कर रहे थे मुझे लोगों से शिकायत थी मैं वह गेम खेलने में अच्छी नहीं हूं मैं उसे तरह की पॉलिटिक्स से तक गई थी और मुझे एक ब्रेक जरूरी था म्यूजिक ने मुझे दुनिया के दूसरे हिस में जान का मौका दिया मैं उन फिल्मों के लिए नहीं तरसती थी

images 34
प्रियंका चोपड़ा ने बताया बॉलीवुड छोड़ने का कारण

जिन्हें मैं नहीं करना चाहती थी लेकिन मुझे कुछ क्लब और लोगों के कुछ गुटों को आकर्षित करने की आवश्यकता होगी इसके लिए मेहनत करनी होगी मैंने तब तक काफी समय तक कम किया था मुझे ऐसा नहीं लगा की मैं इसे करना चाहती हूं इसीलिए जब म्यूजिक का ऑफर आया तो मैंने कहा की भाड़ में जो मैं तो चली अमेरिका मालूम हो देसी गर्ल प्रियंका इन दोनों अपनी सीरीज सिटेडल को लेकर सुर्ख़ियों में बनी हुई है फैशन साथ खून माफ कमी ने बर्फी अंदाज और एतराज जैसी कई हिट फिल्में देने के बाद भी उनके हिसाब से बॉलीवुड इंडस्ट्री ने उन्हें कॉर्नर कर दिया है वेल क्या कहना है आपका प्रियंका के इस बयान पर हमें कमेंट करके जरूर बताएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *