दिल्ली कैपिटल ने यूपी वॉरियर्स को 42 रनों से हराया
UPW ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला लिया
और दिल्ली कैपिटल्स में पहले बैटिंग करते हुए 212 रन का टारगेट दिया जिसमें 1.पहली पारी
दिल्ली के दोनो ओपनर यानी शेफाली वर्मा और मेग लैंनिंग की ओपनिंग जोड़ी ने 6.3ओवर मे 67 रनों की शानदार पार्टनरशिप के बाद पहला विकेट टहलिए मैकग्रा कि बोल पर शेफाली वर्मा कैंच आउट हुई 67/1 (एस० वर्मा, 6.3 ओवर) में गिरा जिसमें शेफाली वर्मा ने 121.43 की स्ट्राइक रेट से 14 बोलों में 17 रन ,1 चौका और 1छक्का मार कर आउट हुई मारिजैन कप्प और मेग लैंनिंग फिर 29 रनों की पार्टनरशिप के बाद दूसरा विकेट सोफी एक्लेस्टोन की बोल पर दीप्ति शर्मा ने लिया कैंच और मारिजैन कप्प आउट 96/2 (एम० कप्प, 10.2 ओवर) जिसमें मारिजैन कप्प ने 133.33 की स्ट्राइक रेट से 12 बोलों पर 16 रन बनाए जिसमें केवल 2 चौकें लागा पाई
उसके बाद 112/3 (एम० लैनिंग, 11.3 ओवर) ओवर में मेग लैंनिंग राजेश्वरी गायकवाड की बोल पर बोल्ड हूई जिसमें मेग लैंनिंग ने 166.67 की स्ट्राइक रेट से 42 बोलों पर 70 रन बनाए जिसमें 10 चौकें और 3 छक्के लगाए उसके बाद एकैप्सी ने शबनीम इस्माइल की बोल पर शॉट मारते हुए सोफी एक्लेस्टोन हाथों में कैंच दे बैठी 144/4 (एकैप्सी, 14.2 ओवर) चौथा विकेट गिरा जिसमे 210.00 की स्ट्राइक रेट से 10 बोलों पर 21 रन बनाए जिसमें 1.चौका 2 छक्के लगाए और उसके बाद जे॰ रोड्रिगेज ने 22 बोलों पर 34 रन 154.55 की स्ट्राइक रेट से बनाए जिसमें 4 चौके लगाए और नॉट आउट रही और जे॰जोनासन ने 20 बोलों पर 42 रन 210.00 कि स्ट्राइक रेट से रन बनाए और नॉट आउट रे इन दोनों खिलाड़ियों के नोट आउट रहते 211रनो का टारगेट UPW को दिया
2.दुसरी पारी
दूसरी पारी की शुरुआत में यूपी वॉरियर्स में पावर प्ले में एलिसा हेली और श्वेता सेहरावत 29 रनों पर पहला विकेट एलिसा हीली का कैंच राधा यादव ने लिया लेकर भेजा पविलियन 29/1 (ए० हीली, 3.3 ओवर) का गिरा जिसमें 141.18 कि स्ट्राइक रेट से 17 बोलों पर 24 रन बनाए जिसमें केवल 5 चौकें लागाए अगली बल्लेबाज किरण नवगीरे आई और 2 रन बना कर दुसरी ही बोल पर कैंच आउट हो गई 31/2 (के० नवगीरे, 3.5 ओवर) अगली बल्लेबाज टहलिए मैकग्रा आई और अगले ही ओवर में श्वेता सेहरावत मरिजनने कप्प की बोल पर ऐलिस के हाथ में कैंच दे बैठी और आउट हो गई 31/3 (एस० सेहरावत, 4.2 ओवर)
6 बोलों पर 1 रन बना कर आउट हो गई अगली बल्लेबाज दीप्ति शर्मा आई और 20 बोलों में 12 रन बना कर शिखा पांडे की बोल पर आउट हो गई 71/4 ( डी० शर्मा, 10.1 ओवर) ·अगली बल्लेबाज देविका वैद्य आई जिसने 21 बोलों पर 23 रन बना कर जेस जोनासन बोल पर आउट हो गई120/5 (डी० वैद्य, 16.5 ओवर) जिसमें टहलिए मैकग्रा ने जबरदस्त 90 पारी खेलकर नोटरी जिसमें 50 बोलों पर 90 रन लगाए और साथ में 11 चौकें 4 छक्के भी लगाए स्ट्राइक रेट 180 का था और सिमरन शेख़ ने 4 बोलो मैं 6 रन बनाकर नॉट रही और यूपी वॉरियर्स की टीम 20 ओवरो में पूरी टीम मिलकर 169 रन बना पाई और 42 रनों से हर गई और दिल्ली कैपिटल 42 रनों से जीत गई