IPL:- दोस्तों आपको बता दें कि IPL के शेड्यूल को लेकर बड़ी अपडेट आ रही है जिसे आप सभी को बेसब्री से इंतजार था अब इंतजार की घड़ी खत्म हो चुकी है आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का आगाज 22 मार्च से होने वाला है। जिसका पहला मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैच से आईपीएल 2024 का आगाज होगा। 22 फरवरी को आईपीएल 2024 के शेड्यूल का ऐलान हो गया है। लेकिन दोस्तों आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सिर्फ और सिर्फ अभी 17 दिन का शेड्यूल ली जारी किया गया है
2024 सत्र के शुरूआती मैच
गत वर्ष की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स 22 मार्च को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सत्र के शुरूआती मैच में चेन्नई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के सामने खेला जाएगा भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को इस लोकप्रिय टी20 लीग के पहले 17 दिन के कार्यक्रम की घोषणा की। आईपीएल के बचे हुए मुकाबलों के कार्यक्रम का ऐलान अगले महीने के शुरू में आगामी लोक सभा चुनावों की तारीखों की घोषणा के बाद किया जायेगा। टूर्नामेंट के पहले 17 दिन 21 मैच खेले जायेंगे।

जिसमें दिल्ली कैपिटल्स 23 मार्च को मोहाली में पंजाब किंग्स से भिड़ेगी। दोस्तों आपको बता दें कि प्रारूप के अनुसार 10 टीम को पांच पांच के दो ग्रुप में बांटा गया है ग्रुप चरण में प्रत्येक टीम 14 मैच खेलेगी। हर टीम अपने ग्रुप में अन्य चार टीम से दो बार घरेलू और प्रतिद्वंद्वी टीम के मैदान पर खेलेगी। वह दूसरे ग्रुप में चार टीम से एक एक बार भिड़ेगी जबकि बची हुई दो टीम दो बार एक दूसरे के आमने सामने होगी। आम चुनाव अप्रैल-मई में होने की उम्मीद है। सिर्फ एक बार 2009 में पूरा आईपीएल दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था जबकि 2014 में आम चुनाव के कारण स्वदेश और संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किया गया था। लेकिन 2019 में चुनावों के बावजूद टूर्नामेंट भारत में ही कराया गया था। आइये जानते हैं शेड्यूल के बारे में विस्तार से नजर डालते हैं।
आईपीएल के शुरुआती 21 मैचों का शेड्यूल
मैच तारीख टीमें जगह
- 22 मार्च CSK vs RCB चेन्नई
- 23 मार्च PBKS vs DC मोहाली
- 23 मार्च KKR vs SRH कोलकात
- 24 मार्च RR vs LSG जयपुर
- 24 मार्च GT vs MI अहमदाबाद
- 25 मार्च RCB vs PBKS बेंगलुरु
- 26 मार्च CSK vs GT चेन्नई
- 27 मार्च SRH vs MI हैदराबाद
- 28 मार्च RR vs DC जयपुर
- 29 मार्च RCB vs KKR बेंगलुरु
- 30 मार्च LSG vs PBKS लखनऊ
- 31 मार्च GT vs SRH अहमदाबाद
- 31 मार्च DC vs CSK विशाखापत्तनम
- 1 अप्रैल MI vs RR मुंबई
- 2 अप्रैल RCB vs LSG बेंगलुरु
- 3 अप्रैल DC vs KKR विशाखापत्तनम
- 4 अप्रैल GT vs PBKS अहमदाबाद
- 5 अप्रैल SRH vs CSK हैदराबाद
- 6 अप्रैल RR vs RCB जयपुर
- 7 अप्रैल MI vs DC मुंबई
- 7 अप्रैल LSG vs GT लखनऊ