WhatsApp चैट:- बैकअप के लिए अब देने होंगे पैस WhatsApp दुनिया का सबसे लोकप्रिय इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है। इसका इस्तेमाल भारत में भी करोड़ों लोग करते हैं। WhatsApp पर यूजर्स को चैट बैकअप की सुविधा मिलती है, जिसकी मदद से यूजर्स का सारा डेटा किसी दूसरे फोन में लॉगइन करते वक्त सुरक्षित रहता है। इस फीचर के लिए अब तक यूजर्स को फ्री स्पेस मिल रहा था, लेकिन जल्द ही ये सुविधा खत्म हो सकती है।

WhatsApp और Google Drive के बीच एक समझौता था, जिसके तहत WhatsApp चैट बैकअप को Google Drive पर अनलिमिटेड स्पेस में स्टोर किया जाता था। लेकिन अब यह समझौता खत्म हो गया है। इसका मतलब है कि अब WhatsApp चैट बैकअप Google Drive के 15GB फ्री स्टोरेज का हिस्सा होगा।
WhatsApp का स्टोरेज
15GB का फ्री स्टोरेज पहले से ही यूजर्स को कम पड़ता रहा है। इस पर उनकी फोटोज, मेल और दूसरी डिटेल्स सेव रहती हैं। ऐसे में WhatsApp का बैकअप इस पर रखना स्पेस को और भी जल्दी भर देगा।
WhatsApp ने इस बदलाव को अपने बीटा यूजर्स के लिए जारी कर दिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इसे साल 2024 की पहली तिमाही में सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर सकती है।

बदलाव के बाद क्या होगा?
बदलाव के बाद अगर आपका WhatsApp चैट बैकअप 15GB से कम है तो आपको कोई समस्या नहीं होगी। लेकिन अगर आपका बैकअप 15GB से ज्यादा है तो आपको इसके लिए अतिरिक्त स्पेस खरीदना होगा।
Google One के तहत यूजर्स को 100GB, 200GB, 2TB, 10TB और 20TB का स्टोरेज मिलता है। 100GB का स्टोरेज 130 रुपये प्रति माह, 200GB का स्टोरेज 210 रुपये प्रति माह, 2TB का स्टोरेज 699 रुपये प्रति माह, 10TB का स्टोरेज 3,499 रुपये प्रति माह और 20TB का स्टोरेज 6,999 रुपये प्रति माह में मिलता है।
यूजर्स का क्या कहना है?
WhatsApp के इस बदलाव को लेकर यूजर्स ने सोशल मीडिया पर नाराजगी व्यक्त की है। यूजर्स का कहना है कि यह बदलाव उनके लिए परेशानी का सबब बनेगा।
ये भी पढ़ें:-Redmi 11C लॉन्च अच्छ कैमरा और 120W फास्ट चार्जिंग के साथ, धमाकेदार होंगे फीचर्स!
कुछ यूजर्स का कहना है कि WhatsApp को इस बदलाव को वापस लेना चाहिए। अन्य यूजर्स का कहना है कि अगर उन्हें बैकअप के लिए पैसे देने होंगे तो वे WhatsApp का इस्तेमाल बंद कर देंगे।
WhatsApp के इस बदलाव से यूजर्स को परेशानी हो सकती है। अगर आप WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इस बदलाव के बारे में जानना जरूरी है।