प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना मैं आपको कैसे आवेदन करना होगा और साथ ही में आपको इसमें फायदा कैसे उठाना होगा यह सारी जानकारी आज के इस आर्टिकल में मिलेगी। तो आइए जानते हैं
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में यह केंद्र प्रायोजित योजना है इसकी शुरुआत 2017 से की गई थी यह योजना उन महिला लाभार्थियों को दिया जाता है जो प्रथम संतान की मां बनने वाली होती है अर्थात वह पहली बार प्रेग्नेंट हो रही हैं उन्हें इस योजना का लाभ दिया जाता है
इस योजना के तहत आंगनवाड़ी से ₹5000रूपय मिलते हैं और आपको बता दूं की यह योजना सिर्फ गर्भवती महिलाओं के लिए है और जो पहली बार प्रेग्नेंट हो रही है उन महिलाओं के लिए हैं उसके प्रथम जीवित बच्चे पर यह पैसा मिलेगा
यह ₹5000रूपय आपको कैसे मिलेंगे तो सबसे पहले आपको अपने आंगनबाड़ी में जाकर अपना पंजीकरण करना होगा वो भी 3 महीने के अंदर – अंदर है जैसे ही आपको पता चले की आप प्रेग्नेंट हो आपका पीरियड मिस हो गया है वैसे ही आप आंगनबाड़ी में जाकर अपना पंजीकरण करवाना होगा
तब जाकर आपको ₹1000 रूपये मिलेगा क्योंकि ₹5000 रूपये आपको अलग – अलग किस्तों में मिलेंगे
•तीन किस्तों में रुपए मिलेंगे
• पहली किस्त ₹1000 रूपये मिलेगा
• दुसरी किस्त ₹2000 रूपये मिलेगा
• तीसरी किस्त ₹2000 रूपये मिलेगा
• इस योजना का उद्देश्य क्या है
उद्देश्य सरकार का यह उद्देश्य है कि जो भी महिलाएं कामकाजी होती हैं ग्रामीण क्षेत्रों में गर्भावस्था के दौरान कई बार वह काम करने में असमर्थ होती हैं मतलब किसी भी प्रकार का कोई भी काम नहीं कर पाती है तो इसके लिए सरकार क्षतिपूर्ति की राशि देती है कि गर्भावस्था में यदि वह काम नहीं करती हैं इसलिए उन्हें ₹5000 रूपये दिए जाते हैं
• इसमें आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
आपके लिए इस योजना क्या-क्या रिकॉर्ड लगेगा तो आपको आंगनबाड़ी में जब आप जाओगे अपने पंजीकरण करने तभी आपको अपना पूरा रिकॉर्ड लेकर जाना है जैसे की
• महिला की समग्र आईडी आप लेकर जाएगा अपने और
• महिला के पति का आधार कार्ड ले जाएगा
• आवेदक महिला का आधार कार्ड
•आवेदक महिला का पासपोर्ट साइज फोटो
•आवेदक महिला की बैंक पासबुक (किसी भी बैंक कि हो सकती है)
• एमसीपी कार्ड (MCP)
• ये सभी दस्तावेज बहुत ही जरूरी है
•इस योजना में आवेदन करने के लिए आवश्यक शर्तें
1 आपको कम से कम प्रसव पूर्व जांच करवाना है मतलब कम से कम आपको चार बार अपनी जांच करवानी होगी तब जाकर आपको ₹2000 मिलेंगे और जांच कहां होंगे जहां आप आंगनवाड़ी केंद्र में अपना पंजीकरण करवाते हैं वहां आपको चार बार जाना पड़ेगा वहां अपनी जांच करनी पड़ेगी
2 तीसरी किस्त ₹2000 कब आएंगे जब आपका बच्चे का पंजीयन हो जाएगा जैसे शिशु के जन्म पंजीकरण और उसको बिसिजी (BCG) ओपीवी(OPV) हेपेटाइटिस बी का टीका लग जाना चाहिए आपको ऐसे टोटल 5000 आपके अकाउंट में आ जाएंगे
• इस योजना में तीन फॉर्म भरे जाएंगे
इसमें फॉर्म तीन प्रकार के होते हैं
1 फोर्म- A ; 2 फोर्म- B ; 3 फोर्म- C
1. पहली बार पंजीकरण के लिए आपको आंगनवाड़ी केन्द्र या स्वीकृत स्वास्थ्य केन्द्र में फार्म- 1-A जमा कराना होगा !
2. दूसरी तीसरी किस्त प्राप्त करने के लिए लाभार्थी को नियमित समय के अनुसार फार्म 1 – B जमा कराना होगा !
3. तीसरी किस्त प्राप्त करने के लिए लाभार्थी को नियमित समय के अनुसार और 1- C जमा करना
• प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में फॉर्म भरने का तरीका
इस में फॉर्म भरने के लिए इसमें आपको गर्भवती महिला का आधार और उसके पति का आधार कार्ड की संख्या महिला का अकाउंट लगेगा अकाउंट पति का नहीं होना चाहिए आवेदक महिला खुद का अकाउंट होना चाहिए चाहे वह किसी भी बैंक में हो और वो खाता चालू स्थिति में होना चाहिए
फोर्म -A भरने के लिए गर्भवती महिला पंजीकरण के बाद कम से कम एक बार प्रसव पूर्व जांच करा लेंगे तो ही फार्म- B भर पाएंगे
फोर्म-B में आधार नंबर और एमसीपी कार्ड का जो टीका लगता है उसकी डेट दिनांक लिखी जाती है
• फोर्म -C के लिए क्या प्रक्रिया है
फोर्म -C का जो लाभ मिलेगा वह राशि ₹2000 दी जाएगी DBT(सीधे बैंक खाते में आएंगे) के माध्यम से इसके लिए आवश्यक है कि बच्चे का जन्म हो जाता है तो 3 महीना जब पूरा हो जाएगा उसके 3 महीने के बाद सभी अनिवार्य टीके लग जाने चाहिए इसके लिए एमसीपी कार्ड में लिखा हुआ है उसे फॉर में अंकित करना पड़ता है साथ ही बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र भी अनिवार्य होता है और जन्म प्रमाणपत्र की अनिवार्यता है
• इस योजना का आवेदन पत्र कहां से मिलेगा
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत जो लाभ दिया जाता है उसके लिए आपको आवेदन कहां से मिलेगा तो आवेदन के लिए आपको हर प्रखंड में बाल विकास परियोजना कार्यालय होता है वहां से आप संपर्क कर सकते हैं वहां आवेदन लेकर के और आवेदन को पूरी तरह से भरकर आंगनबाड़ी केंद्रों पर जो भी गांव है ग्राम स्तर पर आंगनबाड़ी केंद्र होते हैं वहां उसे पंजीकरण करवाना पड़ता है आंगनबाड़ी सेविका इसके लिए सत्यापित करेंगे और देखेंगे कि क्या यह फॉर्म जिस आवेदिका के लिए भरा जा रहा है जो भी महिला लाभार्थी क्या वह इसकी पात्रता रखती हैं अथवा नहीं उसके बाद सत्यापित करने के बाद परियोजना कार्यालय में बाल विकास परियोजना कार्यालय में उपलब्ध करवाती है उसके बाद यह सत्यापित होता है
• प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत किस वर्ग को लाभ मिलता है
इस योजना में वर्ग की बाध्यता नहीं है जाति वर्ग की बाध्यता नहीं है सभी जाति को लाभ मिल सकता है इसमें यही है की महिला लाभार्थी पहली बार मां बनने वाली हो चाहे वह किसी भी जाति किसी भी वर्ग से हो तो उन्हें लाभ मिलेगा
NOT:- लेकिन किन किन महिलाओं को लाभ नहीं मिलेगा यह भी जानकारी जान लेना आवश्यक है उन महिलाओं को लाभ नहीं मिलेगा जिसका नाम जो भारत सरकार या राज्य सरकार के किसी भी उपक्रम में कार्यरत हों उन्हें इस योजना का लाभ नहीं दिया जा सकता है
आपको मिल जाएगा पूरे आपको जब आप पंजन होगा तो यह पूरा भरकर आपको मिल जाएगा ठीक है
आपको हमारा आर्टिकल कैसा लगा पसंद आया हो तो आर्टिकल को लाइक कर दें और कमेंट करके जरूर बताएं आपको कैसा लगा अपने दोस्तों के साथ शेयर करना मत भूलिए गा