विशाखापत्तनम:- टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार शतक जड़ा है. रोहित शर्मा के जल्दी आउट होने के बाद यशस्वी ने ना केवल टीम इंडिया की पारी को संवारा बल्कि तूफानी शतक लगाकर टीम इंडिया को मैच में ड्राइवर सीट पर ला दिया भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार शतक जड़ा। यह यशस्वी का दूसरा टेस्ट शतक है और स्वदेश में उनका पहला टेस्ट शतक है।
जायसवाल ने 151 गेंदों पर 11 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 125 रनों की शतकीय पारी खेली। इस शतक के साथ ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 1000 रन भी पूरे कर लिए हैं।
जायसवाल ने अपना पहला टेस्ट शतक जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाया था, जिसमें उन्होंने 171 रन बनाए थे।
सचिन तेंदुलकर ने की तारीफ
दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में यशस्वी शानदार बल्लेबाजी करते हुए एक छोर संभाले हुए हैं। उन्होंने छक्का जड़कर अपना शतक पूरा किया। साथ ही वह भारत को बड़े स्कोर की तरफ ले जाने में टीम की बहुत मदद कर रहे हैं। वह अक्सर जब भी टीम इंडिया को जरूरत पड़ती है तब वह मैदान पर अपना बल्ला लिए खड़े मिलते हैं। ऐसे में अब उनकी तारीफ भारत के पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने भी की सोशल मीडिया साईट एक्स पर सचिन तेंदुलकर ने यशस्वी जायसवाल के लिए पोस्ट शेयर किया है। जिसमें सचिन ने लिखा- “यशस्वी भाव”। सचिन के इस पोस्ट को फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।
जायसवाल ने थामे रखा एक छोर
यशस्वी जायसवाल के लिए आज का मैच आसान नहीं था। रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज करने आए जायसवाल का साथ छोड़कर कप्तान जल्दी आउट होकर चले गए। इसके बाद आए शुभमन गिल भी ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल पाए। दो विकेट जल्दी गिर जाने से जायसवाल पर दबाव आना लाजिमी था। दूसरे छोर पर श्रेयस अय्यर थे, जो इस वक्त आउट ऑफ फॉर्म हैं। ऐसे में सारी जिम्मेदारी खुद जायसवाल ने उठाई। पहले उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया और इसके बाद शतक की ओर भी बढ़ गए। उन्होंने 151 बॉल पर अपना शतक पूरा किया। इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और तीन छक्के आए। मजे की बात ये भी है कि उन्होंने अपनी सेंचुरी भी सिक्स लगाकर पूरी की, जो काफी हद तक भारत के ही सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की याद दिलाती है।
यशस्वी का टेस्ट करियर
यह यशस्वी के टेस्ट करियर का दूसरा शतक रहा. उन्होंने इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ 171 रनों की पारी खेली थी. यशस्वी ने जुलाई 2023 में खेले गए मुकाबले में 387 गेंदों का सामना करते हुए 16 चौके और एक छक्का लगाया था. उन्होंने इसके बाद एक अर्धशतक भी लगाया था.
भारत को हैदराबाद में हार का सामना करना पड़ा था. इंग्लैंड ने यह मैच 28 रनों से जीत लिया था. यशस्वी ने इस मुकाबले की पहली पारी में 74 गेंदों का सामना करते हुए 80 रन बनाए थे. उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के लगाए थे. यशस्वी दूसरी पारी में 15 रन बनाकर आउट हो गए थे.
यह शतक यशस्वी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और यह उनके उज्ज्वल भविष्य का संकेत है।