Elvish Yadav:- दोस्तों कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नोएडा पुलिस ने यूट्यूबर एल्विश यादव को गिरफ्तार कर लिया है.एल्विश यादव को लेकर बहुत ही बड़ी खबर आ रही है जो की दोस्तों मैं आपको बता दूं एलविश यादव को नोएडा पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था उसके बाद यहां पर गिरफ्तार कर लिया गया है आपको बता दें कि एलिस यादव पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर चर्चा में थे
यू-ट्यूबर और रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव पर रेव पार्टियों में सांप के जहर को सप्लाई के आरोप है. इससे पहले एल्विश यादव के खिलाफ गुरुग्राम और गाजियाबाद में मुकदमा दर्ज किया गया. बता दें कि, एल्विश यादव पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. मुनव्वर फारुकी को गले लगाना हो या मैक्सटर्न संग मारपीट, यूट्यूबर चर्चा में बने हुए हैं.
एल्विस यादव पर पार्टी में सांपों के जहर के इस्तेमाल का आरोप
यूट्यूबर एल्विस यादव गिरफ्तार फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। नोएडा पुलिस ने रेव पार्टी मामले में एल्विस को सेक्टर 20 से हिरासत में लिया है। पूछताछ के बाद एल्विश को गिरफ्तारी हो सकती है।
बीते दिनों नोएडा पुलिस ने सांपों के जहर के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार किया था। एल्विस यादव पर पार्टी में सांपों के जहर के इस्तेमाल का आरोप लगा था।
गौरतलब है कि बीते दिनों बीजेपी सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपल फॉर एनिमल में एनिमल वेलफेयर ऑफिसर के पद पर कार्यरत गौरव गुप्ता ने एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसके बाद नोएडा पुलिस ने सेक्टर-49 इलाके में छापा मारी थी। इस दौरान पांच आरोपी गिरफ्तार किए गए थे।