रणबीर का दिखा पागलपन, रिलीज से पहले जानें कैसी है फिल्म, पढ़ें रिव्यू
कपूर भाई एनिमल के साथ इलाका धुआं धुआं करने वाले हैं समझ लो वो धुआं करने के लिए बारूद लगा दिया गया है एनिमल की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है क्या ताबड़तोड़ रिस्पांस मिला है फिल्म रिलीज होने में कुछ दिन और बाकी है और पहले दिन से अब तक 10 हजार से ज्यादा टिकट्स बिक गए हैं और ये तो मैं सिर्फ आपको इंडिया का फिगर बता रहा हूं
इन इन देशों में बंपर ओपनिंग चालू
अमेरिका कनाडा, इंग्लैंड ,यूएई,ऑस्ट्रेलिया हर जगह फिल्म की बंपर ओपनिंग चालू हो गई है ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म करीब 40 – 45 करोड़ की ओपनिंग ले सकती है और इस फिल्म के सामने तो वर्ल्ड कप वाली दिक्कत भी नहीं है यानी टाइगर 3 का रिकॉर्ड तोड़ना तो तय है कहीं अगर फिल्म अच्छी हो गई तो पठान जवान और गदर के बाद 500 करोड़ में शामिल होने वाली फिल्म बन जाएगी यह भी हम आपको बता चुके हैं क्योंकि
देखो हाइप तो है और कई थ्योरिया भी है
थ्योरी नंबर 1:-
कि बॉबी देवल असल में है ही नहीं जी हां कई फैंस का यह मानना है कि इस फिल्म में बॉबी देवल जो है वो खाली रणबीर कपूर के दिमाग का वहम है इस थ्योरी की एक बड़ी वजह ये है कि ट्रेलर में एक सीन में रश्मिका मंदाना का एक डायलॉग है वैसे तो रश्मिका के ट्रेलर में दो डायलॉग है जिसमें से एक में वो भगवान जाने कौन सी भाषा में बात कर रही है उस पर लोग मीम बना रहे हैं
कि गुटका निकाल के बात करो रश्म का मैम लेकिन एक दूसरे डायलॉग में वो कह रही हैं कि यू आर फाइटिंग द घोस्ट इन योर हेड यानी तुम अपने दिमाग में बनाए गए वहम से लड़ रहे हो ये भी सुनने में आ रहा है कि फिल्म में लॉर्ड बॉबी देवल का कैरेक्टर कुछ बोलेगा नहीं इस वजह से इस वाली थ्योरी को और भी बल मिला है कि वो बोलेगा इसलिए नहीं क्योंकि वो है ही नहीं आगे बढ़ते हैं
थ्योरी नंबर 2 :-
एक और फैन थ्योरी ये कहती है कि फिल्म वाले अभी तक रणबीर कपूर को हीरो और बॉबी देल को विलन बना रहे हैं लेकिन होगा असल में इसका उल्टा बॉबी होंगे हीरो और रणबीर कपूर साबित होंगे असली एनिमल यानी विलन कुछ लोगों का तो ये भी मानना है कि इस हिसाब से फिल्म के आखिर में रणबीर कपूर का कैरेक्टर मर जाए हालांकि कई लोगों का यह मानना है कि एनिमल का अगर सीक्वल बनाने का प्लान होगा तो डायरेक्टर रणवीर कपूर के कैरेक्टर को नहीं मारेंगे खैर अब ये तो हम सबको पता है कि फिल्म फादर सन रिलेशनशिप के बारे में है
रणबीर कपूर को इस दुनिया में कुछ नहीं चाहिए सिवाय उनके फादर के वैलिडेशन के उन्होंने अपने बाल इसलिए कटवा लिए हैं क्योंकि उनके पप्पा को छोटे बाल पसंद हैं लेकिन जब पप्पा बोलते हैं कि बड़े बाल में भी अच्छे लगते हो तो अपने बाल बड़े भी कर लेते हैं मतलब हद खत्म का ऑब्सेशन है अपने पिता से लेकिन जैसा कि कहा जाता है अति हर चीज की बुरी होती है
थ्योरी नंबर 3 :-
एक फैन थ्योरी का ये कहना है कि रणबीर कपूर ही असल में अपने पिता बलबीर सिंह यानी अनिल कपूर पर फिल्म में गोली चलाएंगे और उनको मार डालेंगे और अपनी जिंदगी खराब करने का बदला लेंगे एक फैन थ्योरी यह भी है कि इस फिल्म में रणबीर कपूर की मां की डेथ होगी क्योंकि वही रणबीर और अनिल कपूर के बीच एक ब्रिज है फिल्म में तृप्ति डिमरी के रोल को लेकर भी बहुत एक्साइटमेंट है लेकिन फिलहाल ये समझ में नहीं आया कि फिल्म में उनका रोल है क्या खैर एक ट्रेलर का काम क्या होता है हल्के से छुआ के निकल जाना भैया एनिमल के ट्रेलर ने यही काम किया है ट्रेलर में फिल्म की स्टोरी का कुछ भी गिव अवे नहीं है इसी वजह से लोग अपनी-अपनी थ्योरी बना रहे हैं
आपके हिसाब से इस फिल्म में सबसे अनएक्सपेक्टेड चीज क्या होने वाली है या आपकी अपनी खुद की थ्योरी है कमेंट करके हमें जरूर बताना हम भी देखें आपका इमेजिनेशन कितना वाइल्ड हो सकता है हम